कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल टीएमसी में भगदड़ जारी है। सीएम ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका बीजेपी की ओर से दिया जा रहा है। हाल में ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए थे। शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुभेंदु अधिकारी की सभा में उनके भाई व कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौमेंदु अधिकारी सहित 15 विदाई पार्षद सहित बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए। कांथी नगरपालिका में पार्षदों की कुल संख्या 21 हैं। इसमें 15 बीजेपी में शामिल हो जाने से बहुमत बीजपी के पक्ष में है।
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी टीएमसी के एमपी हैं। शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को हाल में कांथी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से सरकार ने हटा दिया था। बता दें कि बीते दिनों पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में टीएमसी की ओर से आयोजित सभा में शुभेंदु अधिकारी के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था, हालांकि हाल में शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि हर घर में कमल खिलेगा। उनके घर में भी कमल खिलेगा और हरीश चटर्जी में भी कमल खिलेगा.
फिरहाद ने मीर जाफर की तुलना
दूसरी ओर, ममता बनर्जी के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि जब तक पद पर थे, तब तक टीएमसी के साथ थे, लेकिन जैसे ही कांथी के प्रशासक का पद ले लिया गया, तो नीति और आदर्श सभी खत्म हो गए, लेकिन बंगाल में मीर जाफर कोई भी पसंद नहीं करता है।