लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर आज 26 जनवरी को राजधानी लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हाल में देश भक्ति की फिल्में दिखाई जाएंगी. शहर में 13 मल्टी थिएटर है. यहां सभी जगह पहले पाओ-पहले पाओ की तर्ज पर 10 रुपए में दर्शकों को टिकट मिलेगा. जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में सभी मल्टीप्लेक्स को दिशा-निर्देश जारी किया है.
अलग-अलग फिल्मों का होगा प्रदर्शन
जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के 13 मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हॉल में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी. इस संबंध में सभी मल्टीप्लेक्स में अलग-अलग देशभक्ति फिल्मों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए एक निर्धारित शुल्क 10 रुपए तय किया गया है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर आनंद तिवारी को निर्देशित करते हुए पूरे सिनेमा हॉल को जानकारी दी है. उन्होंने आनंद तिवारी ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर का मोबाइल नंबर 9454011000 पर किसी समस्या के संबंध में संपर्क करने को कहा है. मल्टीप्लेक्स में अलग-अलग समय पर फिल्में दिखाए जाने का आदेश दिया गया है.