आगरा: आगरा में तजमहल के अंदर शिव चालीसा का पाठ पढ़ने व् भगवा झंडा लहराने का मामला सामने आया है. इस मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष और उसके साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. CISF ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज कराया है.
आपको बता दे की ये मामला बीते दिन 4 जनवरी को हुआ इसमें चार युवक गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, ऋषि लवानिया और विष्णु कुमार ताजमहल के अंदर पहुंचे.उन्होंने भगवा झंडा लहराया, शिव चालीसा का पाठ भी किया और वीडियो भी बनाया .
जानकारी मिलने के बाद CISF के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया
आरोपियों ने ताजमहल से ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. जानकारी मिलने के बाद CISF के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं, थानाप्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में एक आरोपी गौरव ठाकुर ने बताया कि उन लोगों ने दूसरी बार ताज परिसर के अंदर भगवा झंडा लहराया है. इसके पहले अक्टूबर में दशहरे के दिन लहराया था.
ताजमहल को शिवमंदिर बताकर लहराया था भगवा
अक्टूबर में विजयादशमी के दिन भी गौरव ठाकुर ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराकर शिव चालीसा का पाठ किया था. तब भी CISF जवानों ने गौरव को पकड़ लिया था. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. उस दौरान गौरव ने कहा था कि यह शिव मंदिर तेजोमहालय है, इसलिए शिव चालीसा का पाठ कर भगवा ध्वज फहराया.
अब तक 5 बार हिंदू संगठनों ने भगवा ध्वज लहराया
ताजमहल में भगवा ध्वज लहराने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व अब तक 5 बार हिंदू संगठनों ने भगवा ध्वज लहराया. पिछले साथ एक महिला ने ताजमहल में प्रवेश में कर पूजा-अर्चना करने का दावा किया था.