Thursday , March 23 2023

उत्तर प्रदेश कैडर के 52 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने का निर्णय किया है. इसमें 1996 बैच के सात, 2003 बैच के सात व 2007 बैच के 10 अधिकारियों को पदोन्नति देने का निर्णय किया वही इसके साथ ही 2008 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है और 2017 बैच के 16 अधिकारियों को एएसपी से एसपी के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहमति बनी है. नए साल पर यूपी कैडर के 52 आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा मिलेगा.

आपको बता दे कि मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि बैठक में 1996 बैच के सात अफसरों को प्रोन्नत किए जाने पर सहमति बनी है. इनमें ए.सतीश गणेश, ज्योति नारायण, नवनीत सिकेरा, विजय प्रकाश, विजय सिंह मीणा, डॉ.एन रविंद्र व अमिताभ यश के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply