Friday , March 24 2023
कृष्णानगर इलाके के मकान के बेसमेंट में लगी आग
कृष्णानगर इलाके के मकान के बेसमेंट में लगी आग

लखनऊ के आलमबाग में गोदाम में लगी भीषण आग, दो बच्‍चे जिंदा जले

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर इलाके में शनिवार यानी आज सुबह एक मकान के बेसमेंट में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. आग आज सुबह 9 बजे लगी थी. दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

विराट नगर इलाके में आशुतोष वर्मा का मकान है. उनके मकान में 2 दिन से पुताई का काम लगा था. पुताई करने वाला मजदूर और उसके दो बच्चे मकान में बने बेसमेंट में रहते थे. आज सुबह 9:00 बजे के करीब टेंट हाउस में रखे सामान अचानक आग लग गई.

दम घुटने से बेहोश बच्चे, इलाज के दौरान हुई मौत

टेंट के सामान में आग लगने से धुआं उठने लगा मजदूर के दो बच्चे दम घुटने से बेहोश हो गए. पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

टेंट समान के मालिक चंद प्रकाश का कहना है कि कोरोना शुरू होने के समय से ही मैने यहां पर अपना सामान रखवा दिया था. मैं अपने घर अमेठी चला गया था. मुझे जानकारी मिली कि यहां आग लग गई. मृतक बच्चों में रितिक (4) और शांतनु एक साल का है.

Leave a Reply