Monday , March 27 2023

आमिर खान की बेटी इरा खान हुई डिप्रेशन का शिकार

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल में सोशल मीडिया के जरिए यह बताया कि वह 4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही हैं. इरा के डिप्रेशन वाले वीडियो पर कंगना रनौत का रिएक्शन कुछ इस तरह सामने आया है. कंगना का कहना है कि टूटे हुए परिवार के बच्चों के लिए यह बहुत मुश्किल होता है.

कंगना ने ट्वीट किया, 16 साल की उम्र में मैं मारपीट का सामना कर रही थी, अकेले अपनी बहन का ख्याल रख रही थी जो एसिड से जल गई थी. डिप्रेशन के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन आम तौर पर यह टूटे हुए परिवार के बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होता है, ट्रेडिशनल फैमिली सिस्टम बहुत जरूरी होता है.

इरा ने ये भी कहा

उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं करीब 4 सालों से डिप्रेशन में हूं. मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं. मैं इसका इलाज कराने डॉक्टर के पास भी गई थी. अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. पिछले 1 साल से मैं मेंटल हेल्थ को लेकर कुछ करना चाहती थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं फिर मैंने सोचा कि मैं आपको अपनी जर्नी पर लेकर चलती हूं.

इरा ने आगे कहा, ‘चलिए शुरू करते हैं जहां से शुरू हुआ. मैं किस बात से डिप्रेस हूं? मेरे पास तो सब कुछ है..है न?’

अपने वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा था, ‘बहुत कुछ चल रहा है, बहुत सारे लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है. चीजें वास्तव में भ्रामक और तनावपूर्ण हैं, आसान और ठीक है लेकिन ठीक नहीं है, यही जीवन है.

Leave a Reply