लखनऊ। सोमवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर चूना लदा हुआ ट्रक पलट कर खाई में गिर गया। ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गया। देर रात ट्रक के नीचे से चालक का शव निकाला जा सका। उधर, एक्सप्रेसवे पर हुए दो अन्य हादसों में दो लोग घायल हुए हैं। कार चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 1558 लखनऊ की ओर जा रहा था। ट्रक में चूना लदा हुआ था। ट्रक को चालक आसिफ खान पुत्र इस्लाम खान निवासी अलवर (राजस्थान) चला रहा था। साथ में परिचालक युसुफ खान पुत्र नसरू खान निवासी अलवर राजस्थान बैठा था।
माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के 34.200 माइलस्टोन के समीप चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में गिर गया। चालक आसिफ खान ट्रक के नीचे दब गया। उसकी मौत हो गई। परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यूपीडा एंबुलेंस, ईगल, पीएनसी सेफ्टी और क्रेन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया। क्रेन से ट्रक हटाने के बाद चालक का शव निकाला गया।
उधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 36वें माइलस्टोन पर लखनऊ से अमृतसर जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार अमृतसर के गली तेजा सिंह, हवेली जमादार निवासी चिराग (25) पुत्र संजय महेंदू चला रहा था। संजय कार में बैठे थे।
हादसे में चिराग की मौत हो गई। जबकि पिता घायल हो गए।डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 0.500 माइलस्टोन पर कानपुर से नोएडा जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार कानपुर निवासी अंकित गुप्ता पुत्र पीसी गुप्ता चला रहा था। गाड़ी के दोनों टायर फट गए। चालक अंकित घायल हो गया।
यह भी पढ़ें