बरेली: यूपी के बरेली जिले में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. योगी सरकार द्वारा लाए गए. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में यह पहला केस दर्ज हुआ था.
जानकारी के मुताबिक बरेली में लव जिहाद मामले में बरेली पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी की है. दरअसल बरेली के देवरनिया थाना में 28 नवंबर को एक किसान पिता ने लव जिहाद का मामला दर्ज कराया था. तब से आरोपी युवक अपने घर से फरार था. आज पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर देवरनिया रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है युवक कही दूर भागना चाहता था जहां वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके.
यह है पूरा मामला
जबरन धर्मांतरण को लेकर बरेली पुलिस ने नए कानून के तहत पहली एफआईआर दर्ज की थी. जहां उवैश अहमद नाम के युवक पर आरोप लगा था कि वह दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवेर्तन करने का दवाब बना रहा है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर थी है. पुलिस ने उस समय बताया था कि देवरनिया क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान ने थाना पुलिस से की गई शिकायत में कहा था की पढ़ाई के समय गांव के उवैश अहमद पुत्र रफीक अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी.
उसने आरोप लगाया था अहमद बहला-फुसलाकर प्रलोभन और दवाब में लेकर छात्रा पर धर्म परिवेर्तन के लिए दवाब बना रहा है और अपनी सजिश को पूरा करने के लिए वह लगातार दवाब बनाने में लगा है. विरोध पर छात्रा के परिवार को जान से मारने की धमकी है रहा है और गाली-गलौज करता है.