Friday , March 24 2023

किसानों के समर्थन में सिंधु बॉर्डर पहुंची स्वरा भास्कर, तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली : कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन का आज 24वां दिन है. किसानों का दुःख बाटने के लिए कई कलाकार आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं. इसी बीच किसान आंदोलन के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची. स्वरा ने किसानों के बीच बैठकर उनकी बातों को सुना और सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हैं. तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने ट्वीट कर किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की. हालांकि उनका इस तरह किसानों से मुलाकात करना कई लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करन शुरू कर दिया.

ट्वीट में लिखा है- किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा. ये दिन बेहतरीन रहा. तस्वीरों में स्वरा धरना दे रहे किसानों संग ही बैठी हुई हैं. वे बातचीत भी करती दिख दिख रही हैं. वैसे स्वरा का इस प्रदर्शन में शामिल होना हैरान नहीं करता है. सिंघू बॉर्डर पर पहुंचने से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना समर्थन जाहिर कर दिया था. उन्होंने हर उस शख्स के खिलाफ भी बोला था जो किसानों के लिए अपशब्द कह रहा था. बता दें कि स्वरा भास्कर से पहले दिलजीत दोसांझ और गुरदास मान जैसे बड़े सेलेब्स भी किसानों संग धरने पर बैठ चुके हैं. उन्होंने ने भी जमीनी स्तर पर किसानों के विरोध का समर्थन किया है.

Leave a Reply