बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ में लंबे इंतज़ार के बाद इस सीजन को अपना विजेता मिल गया है. ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ का मुकाबला काफी टक्कर का था जिसको अजय सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने नाम कर लिया है. इस शो में अजय सिंह ने जबरदस्त डांस करके हर किसी का दिल जीत लिया था, जिससे उनका जीतना पक्का हो गया था. अजय सिंह को ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ में जीत के बाद चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपए का चेक भी मिला.
पिछले रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें अजय सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले और वो शो जीत गए. जीत के बाद अजय सिंह को 15 लाख का चेक और चमचमाती ट्रॉफी भी मिली वहीं, इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपये का चेक मिला. अजय सिंह के बाद मुकुल जैन जो दूसरे नंबर और श्वेता वॉरियर तीसरे नंबर पर रहें.
आपको बता दें, इस शो में अजय सिंह को टाइगर पॉप का टाइटल मिला है. उनके डांस का स्टाइल इतना अनूठा है कि उनको इस नाम से लोग बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीँ शो में गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टैंरेंस लुईस बतौर जज नजर आ रहे. अजय को शो में उनके पॉप डांस के लिए काफी पसंद किया जाता था.