लखनऊ. अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद रजि. की बहरोड इकाई द्वारा विप्र समाज की एक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विप्र समाज के लक्ष्मी नारायण द्वारा की गई। सभा का आयोजन बहरोड इकाई के ब्लॉक सी अध्यक्ष कमल कुमार शर्मा के घर ग्राम जटगावड़ा में संपन्न हुआ। इस सभा में परिषद के राष्ट्रीय सदस्य केशव शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विपिन कुमार शर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
साथ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कुमार भारद्वाज, बहरोड़ मंडल संरक्षक अशोक बोहरा, बहरोड मंडल अध्यक्ष रामकिशन शर्मा, बहरोड मंडल प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, मुंडावर अध्यक्ष पप्पूराम शर्मा, पूर्व पुलिस अधिकारी महेश चंद शर्मा, शक्ति रिसोर्ट के संचालक रवि कुमार शर्मा, शास्त्री जी निरंजन लाल शर्मा व ग्राम जटगाँवड़ा एवं आसपास के गांव के बुजुर्ग और युवा विप्र जन काफी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वही उपस्थित मशहूर कवि और गायक मुखराम शर्मा ने एक कविता द्वारा उपस्थित सभी विप्र जनों का अभिवादन किया और उनका हौसला अफजाई की। सभा में उपस्थित सभी विप्र जन ने अपने अपने विचार प्रकट किए और अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम वासियों ने परिषद से जुड़ने की इच्छा जाहिर की।