Sunday , April 2 2023
Delhi में अलर्ट, लाल किले में मृत 15 कौओं मेंBird Flu की पुष्टि

Delhi में अलर्ट, लाल किले में मृत 15 कौओं मेंBird Flu की पुष्टि

नई दिल्ली : बर्ड फ्लू को काबू में करने के लिए सरकार भले ही कड़े कदम उठा रही हो मगर अभी भी उन पार्को को खोला नहीं जाएगा जहां पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं निगमों ने अपने कई पार्कों को बंद कर दिया था, ये पार्क अभी बंद हैं. वहीँ करीब एक महीने तक इनके खुलने के आसार नहीं है. यानी ये पार्क अगले एक माह तक पहले की तरह बंद रहेंगे. इसी बीच राजधानी स्थित लाल किले में 15 कौओं मृत पाए गए. जिसके बाद लोगों के बीच हडकंप मच गया. सैम्पल जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply