Monday , June 5 2023

लगातार ट्रोल होने के बाद आलिया भट्ट ने शेयर की ये पोस्ट

नई दिल्लीः मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से आलिया भट्ट, महेश भट्टा और कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है. यहां तक कि इनके फॉलोअर्स भी इस बीच घटे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई. फैन्स ने इसे लाइक से ज्यादा डिस्लाइक किया. ट्रोल होने के बावजूद आलिया भट्ट और उनके पूरे परिवार ने चुप्पी साधे रखी पर अब आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर की है, जो कि काफी पॉजिटिव है.

आलिया भट्ट ने हाल ही में ऐल मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. इसमें से एक फोटो शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं कि जब आप अपना चेहरा सूरज की किरणों के सामने रखते हैं तो पूरी लाइट आप पर गिरती है और अंधेरा पीछे होता है. इसके साथ ही आलिया लिखती हैं कि आप सभी इवेंट्स को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं जो भी आपके साथ घटते हैं, हां, लेकिन आप यह जरूर तय कर सकते हैं कि इससे आपको फर्क न पड़े. चुप्पी बहुत कुछ कह देती है. इतना कि आप सोच भी नहीं सकते.

https://www.instagram.com/p/CEieLtYMkjD/?utm_source=ig_web_copy_link

सुशांत के केस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं. आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर की थी. इसमें एक तरफ कंगना की तस्वीर है तो दूसरी ओर रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन की फोटो कंगना की तस्वीर पर जहां ‘सैनिटाइजर’ लिखा तो वहीं बाकी सेलेब्स की फोटो पर ‘वायरस’ लिखा है. कंगना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा. फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं. हैशटैग बॉयकॉट कंगना ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता जाओ कुछ और ट्राई करो.’

Leave a Reply