Wednesday , March 22 2023

इफ्को प्‍लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो की मौत, आठ की हालत गंभीर

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में इफ्को प्‍लांट में मंगलवार की रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. सूचना पाते ही आनन-फानन में प्‍लांट में फंसे कर्मचारियो को बाहर निकाला गया गैस रिसाव के कारण 15 अचेत कर्मियों को इफ्को के अस्‍पताल ले जाया गया. आठ की हालत गंभीर थी. इसलिए उन्‍हें शहर के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो कर्मियों की मौत हो गई.

इफ्को प्‍लांट एशिया स्‍तर की यूरिया उत्‍पादन की फैक्‍ट्री है

फूलपुर में स्थित इफ्को प्‍लांट एशिया स्‍तर की यूरिया उत्‍पादन की फैक्‍ट्री है. प्‍लांट में उत्‍पादन के लिए दो संयंत्र हैं. एक पी-1 और दूसरा पी-2. दोनों संयंत्रों में कई शिफट में 24 घंटे कार्य होता है. जिस समय फूलपुर स्थित इफ्को प्‍लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, उस समय वहां 100 से अधिक कर्मचारी काम में जुटे थे. गैस रिसाव की जानकारी होने पर इफ्को के वरिष्‍ठ अधिकारी पहुंचे. तब तक सूचना मिली तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. तत्‍काल राहत कार्य शुरू किया गया. प्‍लांट में फंसे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.

दम घुटने से 15 कर्मचारी अचेत हुए

गैस रिसाव के कारण दम घुटने से 15 कर्मचारी अचेत हो गए थे. तत्‍काल उन्‍हें इफ्को के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. आठ कर्मचारियों की हालत गंभीर देखकर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें शहर के अस्‍पताल ले जाने की सलाह दी. तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन सभी को शहर के दो निजी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई.

गैस हादसे में असिस्‍टेंट व डिप्‍टी मैनेजरों की हुई मौत

एसपी राम, राकेश कुमार, अभिनंदन और वीपी सिंह समेत आठ की हालत गंभीर देख शहर के दो निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. डाक्टरों ने असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन को मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर फूलपुर राजकिशोर ने बताया कि अमोनिया गैस की किसी पाइप लाइन में रिसाव हो गया था, जिस कारण 15 कर्मचारी चपेट में आ गए थे. इसमें से दो की मौत हो गई है.

Leave a Reply