आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना मरीजों की संख्या 31,6003 हो गयी है , जिसे देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त से होने वाले गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए जनता के लिए दिशानिर्देश जारी किया हैं।
दिशानिर्देश में सरकार ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों की बजाय अपने घरों में पूजा करने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में पहले ही दिए जा चूके हैं दिशानिर्देश
आंध्र प्रदेश सरकार से पहले महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों ने पहले ही गणेश चतुर्थी मुहर्रम को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिशानिर्देश में कहा के इस वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन,और बड़ी संख्या में एकत्र होने और सामुदायिक स्तर पर त्यौहार मनाने पर रोक लगाई है।
तो वही महाराष्ट्र में बीएमसी ने दिशानिर्देश जारी किया, जिसके तहत गणपति की स्थापना और विसर्जन में पाँच लोगों से ज्यादा लोग एकत्रित नही हो सकते। बता दे कि 22 अगस्त से पूरे भारत में गणेश उत्सव मनाया जायेगा।
सार्वजनिक गणेशोत्सव मूर्तींचे किंवा घरगुती गणेशमूर्तींचे विसर्जन करणाऱ्या भाविकांसाठी गणेशमूर्ती संकलन केंद्रांची उभारणी व त्यासंदर्भातील विशेष सूचना. pic.twitter.com/An0SDejfJO
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 17, 2020