नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और सुपरस्टार अनिल कपूर इस समय जबरदस्त सुर्खियों में हैं. जी हाँ ये दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन जबरदस्त भिडंत करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं हाल ही में एक बार फिर से इन दोनों का झगड़ा देखने को मिला है. इस झगड़े में अनिल कपूर और अनुराग एक-दूसरे की जमकर क्लास लगाते दिख रहे हैं. इस झगड़े का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप और अनिल कपूर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनिल कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि- ‘अनिल कपूर 40 सालों से स्टार है और स्टार ही रहेगा’. वहीं इसके अलावा अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. अनुराग कहते दिख रहे हैं- ‘बाप का, दादा का, भाई का सबका बदला लेगा तेरा कश्यप’…यहां देखें इन दोनों की भिडंत का मजेदार वीडियो
https://www.instagram.com/p/CJIXjSMBLOl/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन भी काफी दिलचस्प दिया है. अनिल कपूर ने अपने फॉलोवर्स से पूछा- ‘आप किसकी तरफ हो, और ये मेरा क्यों है?’… वहीं अनुराग ने लिखा- ‘बाप को, दादा को, भाई को सबको दिखाओ ये फिल्म’. दरअसल, आपको बता दे कि ये अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक फिल्म AK vs AK का प्रमोशन है, जो 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.