Thursday , March 23 2023

किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे, बोले – आंदोलन होने चाहिए

मुंबई : कृषि कानून के खिलाफ जारी विरोध के समर्थन में सामजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक दिन के लिए अनशन पर बैठ गए हैं. किसान संगठनों ने मंगलवार को ‘भारत बंद’ रखने की अपील भी की है. अन्ना हजारे ने कहा कि देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए.

बता दें कि हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह सही समय है. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा.’ हजारे ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ‘मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए. सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा. लेकिन कोई हिंसा ना करें.’

Leave a Reply