Friday , March 24 2023

AR Rahman की मां करीमा बेगम का निधन, SocialMedia पर दी जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एरआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है। सिंगर ने अपनी मां की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि 28 दिसंबर को उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।एआर रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और वे हर खास मौके पर अपनी मां को हमेशा याद करते हुए देखे गए हैं. ऐसे में उनके लिए अपनी मां को खो देना बहुत बड़ा नुकसान और भावुक पल है।

 

पिता की मौत के बाद मां ने पाला

एआर रहमान का मां के साथ रिश्ता फिल्मी रिश्ते की तरह नहीं था जहां मां और बेटे लगातार एक-दूसरे से गले मिलते थे. लेकिन, उनमें एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान था। रहमान जब 9 साल के थे, तब उनके पिता राजागोपाल कुलशेखरन का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें पालन-पोषण किया।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply