आजमगढ़: विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर सेजगह-जगह शस्त्र पूजन किया गया। आजमगढ़ के संघ कार्यालय में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष ने शस्त्र पूजन करने के बाद कहा कि भारत ने किसी का अधिपत्य कभी स्वीकार नहीं किया। शस्त्र पूजन की अध्यक्षता डा. आरबी त्रिपाठी ने की। वहीं, पूजा के दोरान कामेश्वर, ओमप्रकाश, संजीव सिंह, गोपाल पांडेय आदि मौजूद थे।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में हुआ आयोजन
विजयदशमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज प्रणाम के साथ हुआ। सह विभाग संचालक राजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. हेडगेवार ने विजयदशमी के दिन ही थोड़े से बाल स्वयंसेवकों के साथ संघ की स्थापना की थी। कन्हैया, सतीश, सौरव बरनवाल, राघवेंद्र, अखिलेश तिवारी, प्रियम पाठक, विजय चौरसिया, अरुण, बबलू गुप्ता, राजा राम प्रजापति, संतोष गोंड़, अभिषेक गुप्ता, कमला कांत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। वहीं, फूलपुर के शनीचर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी रविवार को शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य अतिथि मिथलेश्वर नारायण ने कहा कि संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन 1925 में नागपुर में की गई थी। जिला प्रचारक अखिलेश्वर, रामप्यारे, आलोक, चंद्रभान उपस्थित रहे।