नई दिल्ली : किसी राजनेता को अपनी पार्टी से समर्थन मिलना आम बात है लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने विपक्ष के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई. उनकी पार्टी से तो उन्हें समर्थन मिला ही लेकिन अन्य दलों से भी उन्हें खूब स्नेह मिला.
बेहद सुलझे हुए राजनेता, प्रखर वक्ता और बेहतरीन कवि अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर 1924 में जन्मे थे. इसलिए हर साल इस दिन को देशभर में उनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है.
उनकी 96वीं जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उन्हें सदैव अटल समाधि पर श्रद्धांजलि दी.