आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स एवं जिला स्वास्थ्य समिति की माह जनवरी 2021की समीक्षा बैठक की।
डीएम ने कहा कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से शुरू किया जा रहा है, 30 जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के जागरूकता के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर रैली निकाली जाएगी। इसी के साथ ही 01, 02, 03, 06 एवं 07 फरवरी 2021 को 0-5 वर्ष तक के पोलियो ड्रॉप पीने से छूटे हुए बच्चों को 1187 टीमें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी, 08 फरवरी 2021 को बी टीम एक्टिविटी कराई जाएगी। 28 एवं 29 फरवरी 2021 का कोविड वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया जाएगा।