Wednesday , March 22 2023

स्वास्थ्य मंत्री ने देखा वैक्सीनेशन का रिहर्सल, बोले- वैक्सीन पर राजनीति ठीक नहीं

बाराबंकी: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बाराबंकी में कहा कि केंद्र सरकार से तारीख तय होने के बाद 10 से 15 दिनों में राज्य में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा. कहा, ”अगर कोई वैज्ञानिक कोई वैक्सीन निर्मित करता है तो उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पहली बार देश ने अपना खुद का वैक्सीन डेवलप किया है. जिसकी मान्यता पूरे विश्व में है. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, न ही इसे लेकर कोई अफवाह फैलानी चाहिए.”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, फिर तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर वाली जनता को वैक्सीन लगाई जाएगी. इस संबंध में डेटा सरकार द्वारा जुटा लिया गया है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया वैक्सीनेशन का रिहर्सल

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को बाराबंकी में चल रही ड्राई रन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. यहां छह अस्पतालों में आज ड्राई रन कराया गया. एक साथ लगभग 50 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया. इन लोगों से स्वास्थ्य कर्मी पूरी शालीनता से पेश आए. स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होगी? ड्राई रन के दौरान उन्होंने इसकी बारीकी भी सीखी. टीकाकरण के बाद अगर किसी की हालत बिगड़ती है तो उसका कैसे उपचार किया जाना है इसका भी रिहर्सल किया गया.

Leave a Reply