Thursday , March 23 2023

बठिंडा : घर में चल रहे Sex Racket का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

बठिंडा। प्रदेश में देह व्यापार का धंधा जोरो पर है। बठिंडा पुलिस ने घर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया और  मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।जिस में चार महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनाम सिंह और सुखजीत कौर निवासी कृष्णा कालोनी की तरफ से अपने घर में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ दूर-दूर से लड़के-लड़कियां आते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की तरफ से डी.ऐस्स.पी. के नेतृत्व अंतर्गत मुलजिमों के घर में छापेमारी की गई।

इस दौरान पुलिस की तरफ से उक्त घर में से अड्डा संचालक सतनाम सिंह और सुखजीत कौर, सुनील कुमार निवासी बठिंडा, मनदीप सिंह बठिंडा, अनीता निवासी कोटकपूरा, पूनम निवासी बठिंडा, प्रतिज्ञा निवासी बठिंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से उक्त सभी मुलजिमों खिलाफ थाना केनाल कालोनी में इमोरल ट्रैफ़िक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।

 

बदायूं : पति ने कांस्टेबल पत्नी को सरेआम जमकर पीटा, Video viral

Leave a Reply