Thursday , March 23 2023

2022 में होने वाले IPL को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, T20 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुई एनुअल जनरल मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. जिसमें कहा गया कि आने वाले साल यानि 2021 में होने वाले टूर्नामेंट में हर बार की तरह 8 टीमें ही खेलेंगी, लेकिन 2022 में दो टीमों को और शामिल किया जाएगा. साथ ही कोरोना से हुए नुकसान का हर फर्स्ट क्लास क्रिकेटर (महिला-पुरुष) को मुआवजा मिलेगा.

बता दें कि इस बैठक में बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहें. बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें सबसे अहम आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने पर बात हुई. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2022 में खेले जाने वाले आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया जाएगा.

 

Leave a Reply