Friday , March 24 2023

लखनऊ में बीडीसी की हत्या, घर वालों ने अन्तिम संस्कार करने से किया इंकार

मोहनलालगंज: लखनऊ के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के पूरनपुर में हुई प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप रावत की हत्या के बाद बुधवार को बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा न्याय दिलाने और हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। इसके साथ ही मौके पर संबंधित अधिकारियों को घटना के दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि लखनऊ के मोहनलालगंज के पूरनपुर में बीडीसी विजय प्रताप रावत की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप मनोज यादव नाम के शख्स पर लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचे बीडीसी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों और ग्रामीणो ने मना कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन शव का दांह संस्कार कराने के चक्कर में लगे पुलिस अफसरो के हाथ-पांव फुल गए। हालांकि सांसद कौशल किशोर  के आश्वासन पर मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मांग गए। वहीं, मृतक के परिजनों ने सांसद को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें मुआवजा दिलाए जाने सहित पुलिस सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाए जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply