Thursday , March 23 2023

Bigg Boss 14 : फ्रेशर्स के चक्कर में आपस में भिड़े सीनियर्स

लखनऊ। पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में अब ड्रामा लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट के बीच तो बहस आम बात है, लेकिन अब कंटेस्टेंट और सीनियर्स के बीच भी जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी।दरअसल घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं। ये पांच लोग रुबीना दिलैक, जान कुमार सानू, निशांत मलखानी, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन है। जबकि बाकी लोग नॉमिनेशन से बच गए हैं।

आज बिग बॉस ने फ्रेशर्स को मौका दिया अपना निजी सामान वापस पाने का। इस दौरान जैस्मीन भसीन और निक्की तंबोली के बीच जमकर लड़ाई हुई। टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे को खूब खरीखोटी भी सुनाई। इन दोनों के चक्कर में सीनियर्स में भी युद्ध छिड़ गया। गौहर और हिना से सिद्धार्थ शुक्ला ने खूब लड़ाई की। हालांकि गौहर और हिना के कहने पर सिद्धार्थ ने भी जैस्मिन को ही शो का विजेता बताया।

वही आज एपिसोड में दिखेगा कि कंटेस्टेंट और सीनियर्स के बीच जबरदस्त बहस हो रही है और घर का माहौल भी काफी गंभीर हो जाता है। यह बहस होती है रुबीना दिलैक और सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के बीच और दोनों आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि रुबीना सिद्धार्थ शुक्ला को लगातार जवाब दे रही है और किसी टास्क को लेकर दोनों बहस कर रहे हैं। रुबीना खाना बनाने के एक टास्क को लेकर आपत्ति दर्ज करती नज़र आ रही हैं और वो सिद्धार्थ को लगातार जवाब दे रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना की इस तीखी बहस को देखकर घर वाले भी हैरान रह जाते हैं, लेकिन रुबीना की ओर से उनके हक के लिए उठाई गई आवाज के लिए लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

 

अखिलेश यादव ने कसां तंज- कहा ‘रोमियो स्क्वॉड’ हुआ लापता, अब ‘मिशन शक्ति’ का यही हाल होगा

Leave a Reply