बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।
बिहार में सुबह 9 बजे तक 8.2 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, श्चिमी चंपारण- 9.68 फीसदी, पूर्वी चंपारण- 6.79 फीसदी, शिवहर- 9.05 फीसदी, सीतामढ़ी- 8.27 फीसदी, मधुबनी- 6.99 फीसदी, दरभंगा- 5.79 फीसदी, मुज्जफरपुर- 9.08 फीसदी, गोपालगंज- 9.84 फीसदी, सिवान- 6.76 फीसदी, सारण- 7.04 फीसदी, वैशाली- 7.85 फीसदी, समस्तीपुर- 9.38 फीसदी, बेगूसराय- 7.66 फीसदी, खगड़िया- 5.12 फीसदी, भागलपुर- 7.69 फीसदी, नालंदा- 9.61 फीसदी और पटना में 9.52 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए।