Sunday , April 2 2023
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं रहें अलर्ट
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं रहें अलर्ट

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं रहें अलर्ट

लखनऊ। यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 नियंत्रण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्षों के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा सेवाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। प्रदेशवासियों को कम दाम में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना की जाए।

सीएम ने कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे के दृष्टिगत सभी जिलों में प्रशासन एवं स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा जाए। स्वच्छता के दृष्टिगत 26 जनवरी, 2021 को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जाएं। प्रदेश में चल रही शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए लंबल वितरित किए जाएं।

Leave a Reply