Sunday , April 2 2023

Bitcoin की कीमत में ज़बरदस्त बढ़ोतरी, पढ़ें 2020 में कितना बढ़ा भाव

लखनऊ : नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. शनिवार को इसमें लगभग 11 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई. इसके साथ ही बिटकॉइन की कीमत अब 32,606 डॉलर यानी करीब 23 लाख 83 हजार रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गई है. साल 2020 में इसकी कीमत में करीब 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी.

बता दें कि 31 दिसंबर 2019 को बिटकॉइन 7,212 डॉलर पर बंद हुआ था. उस स्तर के मुकाबले एक जनवरी को टॉप लेवल पर इस क्रिप्टोकरेंसी ने 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. गुरुवार के टॉप लेवल पर दिसंबर में बिटकॉइन ने निवेशकों को 50.37% का रिटर्न दिया है. 30 नवंबर 2020 को इसका प्राइस 19,438 डॉलर था. दुनिया की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BLK) ने अनुमान जताया है कि सेफ हेवन चॉइस के तौर पर बिटकॉइन एक दिन गोल्ड की जगह ले सकता है. इसे भी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी की वजह माना जा रहा है. छोटी क्रिप्टोकरेंसी में शुमार इथेरियम, XRP, लाइटकॉइन और स्टेलर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से भी बिटकॉइन में तेजी आ रही है.

बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है. इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है. बिटकॉइन ऐसे करेंसी है जिसे ना तो आप देख सकते हैं और ना ही आप छू सकते हैं. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही स्टोर होती है.

 

Leave a Reply