लखनऊ: पूर्व आईएएस अरविन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को एमएलसी का नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा कि तरफ से पहला नामांकन up मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया. उप मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आरविंद कुमार शर्मा, अश्वनी त्यागी, सलील बिश्नोई, गोविंद नारायण शुक्ला, सुरेंद्र चौधरी, डा. धर्मवीर प्रजापति, कुंवर मानवेंद्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख है.
बता दें कि नामांकन भरने से पहले पूर्व IAS आरविंद कुमार शर्मा पूरे जोश के साथ काफिला लेकर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पहुंचे थे. जिसमे स्वतंत्रदेव सिंह समेत दिनेश शर्मा और भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी पार्टी दफ्तर के लिए निकले. यहां से विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पहुंच कर उन्हें नामांकन भरा.
बता दें कि 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों मतदान होना है. एके शर्मा ने सुबह नामांकन से पहले घर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद काफी उत्साहित थे. इसके लिए पूरे जोश के साथ उनका काफिला घर से निकला था जिसमें एके शर्मा समेत कन्या कार्यकर्ता ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इसमें स्वतंत्रदेव सिंह समेत दिनेश शर्मा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां से विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पहुंच कर उन्हें नामांकन भरा. नामांकन से पहले सभी उम्मीदवार राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे.