कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद पार्टी बेहद आक्रोशित है. जिसके बाद से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जिबानी जंग तेज हो गई है. विवाद के बीच बंगाल बीजेपी के नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए फिल्म शोले के डायलॉग का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे.
सायंतन बसु ने कहा कि कल रात टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर जो कालिख पोती गई, वो सिर्फ एक शुरुआत है. सायंतन बसु बंगाल बीजेपी में महासचिव पद पर हैं. इनके अलावा भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो बदले (Revenge) की बात कर रहे हैं. बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे. यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे. दरअसल ये नारा ममता बनर्जी के पुराने नारे ‘बदला नहीं, बदलाव चाहिए’ से मिलता जुलता है.