देवरिया। एक तरफ प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है, तो वही दुसरी तरफ नेताओं का आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. ताजा मामाला देवरिया का है । जहां रास्ते की समस्या को लेकर शेरवा बभनौली निवासी विजय तिवारी नामक एक शख्स ने बरहज से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी को फोन क्या किया, वो आपे से बाहर हो गए। उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की बजाय, मुख्यमंत्री योगी को अपशब्द कह डाले।
इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। उधर हियुवा के कार्यकर्ताओं ने इसकी निंदा की है।
ऑडियो को सुनें तो फरियादी ने विधायक को अपना नाम बताकर ज्योंही कहा कि हमारा रास्ता रुका हुआ है, विधायक एकदम से भड़क उठे, तो मैं क्या करूं? फरियादी ने कहा कि समस्या सुन तो सकते हैं न, इतना सुनते ही विधायक इस कदर नाराज हुए कि बिना प्रसंग के मुख्यमंत्री को ही अपशब्द कहने लगे।
फरियादी ने कहा कि डीएम, एसडीएम ने आदेश किया है।
मंदिर और खाद गड्ढा की जमीन है, जिसमें रास्ता नहीं दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मंदिर और खाद गड्ढे की जमीन से रास्ता कैसे मिलेगा, तो फरियादी ने कहा कि भवन बन सकता है, रास्ता निकल सकता है, तो जनता के लिए रास्ता भी तो मिल सकता है। इस पर विधायक दो टूक बोले, नहीं मिलेगा। जिसने ऑर्डर किया है, उससे मिलो।
अब फिल्मो में ‘इच्छाधारी नागिन’ का रोल निभाएंगी श्रद्धा कपूर, तीन पार्ट में बनेगी फिल्म