Wednesday , March 22 2023

जानिए क्यों देशभर में 700 चौपालों का आयोजन करेगी BJP ?

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी है. वहीं छठे दौर की बैठक रद्द हो जाने से किसानों और सरकार के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. सरकार संशोधनों का हवाला देते हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने को कह रही है और किसान अब कानून खत्म करने पर डट गए हैं. किसानों ने अब आंदोलन तेज करने की बात कही है और सड़कों के बाद रेल सेवा जाम करने का आह्वान किया है. दूसरी ओर सरकार ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, सिंघु बॉर्डर पर डटे कुछ किसानों पर केस दर्ज हुआ है. अब किसानों का यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल का आयोजन

इसी बीच अब किसानों और विपक्ष के विरोध का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी में है. बीजेपी शुक्रवार से देश के अलग-अलग शहरों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल का आयोजन करेगी. इसके जरिए मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के फायदों को गिनाया जाएगा और किसानों को इसके बारे में समझाया जाएगा. बता दें कि बीते दिन ही कृषि कानून पर एक बुकलेट जारी की गई थी, जिसमें तीनों कृषि कानूनों के फायदों को गिनाया गया था. इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि कानून के फायदे गिनाए थे और किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी.

हाल ही में राजस्थान के पंचायत चुनाव और देश के अन्य राज्यों में हुए कुछ चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी की ओर से इसे कृषि कानून पर समर्थन के तौर पर पेश किया गया. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का दावा किया था कि राजस्थान में दो करोड़ से अधिक किसानों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.

Leave a Reply