Thursday , March 23 2023
लखनऊ में JP नड्डा, बोले - बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता
लखनऊ में JP नड्डा, बोले - बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता

लखनऊ में JP नड्डा, बोले – बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लखनऊ के दो दिवसीय दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन था। जेपी नड्डा यहां दो दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी को आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि जेपी नड्डा यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में फतह के साथ मिशन-2022 और 2024 की तैयारियों का खाका खींचने आए है। इसी के तहत शुक्रवार (22 जनवरी) को उन्होंने बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जब कहीं वाद शब्द जुड़ता है, चाहे वो परिवारवाद हो या जातिवाद हो या कुछ और हो, वो हमेशा लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करता है। लेकिन, बीजेपी का एक गौरवशाली अतीत है। मोदी जी एक बात कहते हैं कि चुनाव जीतने के लिए कई मंत्र हो सकते हैं, लेकिन एक मूलमंत्र है बूथ जीता, चुनाव जीता। इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों का स्वागत है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां लखनऊ शहर और लखनऊ ग्रामीण के बूथ अध्यक्षों के साथ बातचीत करने का मौका मिला। जो जोश, लगन और उमंग मैं आप लोगों में देख रहा हूं, वह मुझे उत्तर प्रदेश के भविष्य के विषय मे स्पष्ट संदेश दे रहा है। देश में करीब 1500 राजनीतिक दल हैं, उसमें से कुछ दल राष्ट्रीय स्तर के हैं, कुछ क्षेत्रीय हैं। लेकिन जिसको बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का मौका मिला है, उसे खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए। देश की राष्ट्रीय पार्टियां हों या क्षेत्रीय पार्टी, सभी परिवारवाद से ग्रसित हैं। बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है।

सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़े, एकात्म मानववाद को सम्मिलित किया। श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि जहां शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा आत्मसात होकर आगे बढ़ती है, वही संपूर्ण सुख का कारण बनता है। हम अंत्योदय को लेकर चले। इससे निकला सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास। उसमें से ही उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन जैसी योजनाएं निकली हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 करोड़ शौचालय बने। ये सिर्फ शौचालय नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए, इज्जत घर था। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और देश ओडीएफ घोषित हो चुका है।

आगे बढ़ना ही हमारा उद्देश्य है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट में जब प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस जा रहे थे, तब उत्तर प्रदेश ने सिर्फ यहीं के मजदूरों की चिंता नहीं की, बल्कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले हर मजदूर की चिंता की।हर मंडल के पदाधिकारी को चिंता करनी होगी कि हर महीने एक बूथ पर जरूर जाएं और बूथ की समिति के साथ बैठकर अच्छे से बूथ की रचना करें। ये चिंता कीजिए की बूथ में समाज के हर व्यक्ति का समावेश हो।

Leave a Reply