Thursday , March 23 2023

BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे कहा ‘ज्यादा हावी होंगे तो हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा’

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच तनातनी और बढ़ गई। भाजपा को लेकर शिवसेना और भड़क चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बतौर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बने एक साल हो चुके हैं। हालही में उन्होनें अपने मुखपत्र सामना को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होनें बीजेपी को चेतावनी दी।

सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिये इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल सिर्फ हाथ धो रहा हूं, ज्यादा हावी होंगे तो हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा ‘ईडी और सीबीआई का डर किसे दिखाते हो? महाराष्ट्र सरकार को जनता का आशीर्वाद है सरकार ने एक साल पूरे कर लिए हैं. सरकार आज गिराएंगे, कल गिराएंगे, इस दौरान ऐसा बोलने वालों के दांत गिर पड़े हैं।

 

 https://vidrohianand.org/bjp-lalan-paswan-fir-rjd-lalu-prasad-yadav/

 

Leave a Reply