लखनऊ: उत्तरप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सात रिक्त सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम लगभग सामने आ गया है। हफ्ते भर से इंतजार कर रहे प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के लिए आज यानि मंगलवार का दिन बेहद मंगलकारी साबित होगा, जबकि अन्य लोग विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुट जाएंगे।
सात में छह सीटों पर भाजपा की जीत तय एक सपा के हाथ में
सात रिक्त सीटों पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। सात में से छह सीटों पर भाजपा निर्णायक बढ़त पर है। सिर्फ घोषणा बाकी है। जौनपुर की मल्हनी सीट से सपा प्रत्याशी लकी यादव 4500 मतों से चुनाव जीत गए हैं। निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह रहे दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी प्रकार बाकी की छह सीटों पर भी मतगणना लगभग पूरी हो गई है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
निर्णायक जीत की ओर ये प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी से 5310 वोटों से आगे है । बुलंदशहर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही 19013 मतों से आगे हैं। उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत कटियार 16,833 वोट से आगे चर रहे हैं। कानपुर की घाटमपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 13274 वोटों से आगे है । देवरिया सदर सीट से भाजपा के डॉक्टर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी 12619 मतों से आगे चल रहे हैं और जौनपुर की मल्हनी सीट पर सपा के लकी यादव निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह से 6327 वोट से आगे चल रहे हैं।