Friday , March 24 2023
BJP कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नेताजी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाया
BJP कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नेताजी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाया

BJP कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नेताजी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाया

अलीगढ़: यूपी में अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष चौक में आजादी आंदोलन के महान योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगा जल से नहलाया. इस दौरान उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया और देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान को याद किया गया.

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम तमाम भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. आज के इस पर्व को भारतीय जनता पार्टी पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च भी किया. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस जी का आज जन्मदिन है और आज पूरी उनकी प्रतिमा को गंगाजल से नहला कर उनके दिए हुए उद्देश्यों को साझा करके पदयात्रा करके आज जन्मदिन मनाया गया है.

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी ने कहा कि उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना कर इस देश के युवाओं को यह संदेश दिया है कि उनका योगदान देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है. पूरा देश का युवा इनके मार्गदर्शन पर चलकर पराक्रम दिवस को हर बार इस तरह से ही मनाएगा.

Leave a Reply