चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुगलसराय में इंडियन एयर गैस लिमिटेड फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए हैं। जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। उन्हें तुरंत वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बता दें सुबह ही चंदासी स्थित आक्सीजन और एसिटिलीन गैस सप्लाई करने वाली इंडियन एयर गैस लिमिटेड फैक्ट्री में रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए। तीनों को फ़ौरन वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में प्रयागराज निवासी ऑपरेटर विजय बहादुर और चन्दौली के राजेश कुमार और शिवराज यादव शामिल है।
साल 1963 से संचालित फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि यह गैस फैक्ट्री 1963 से संचालित हो रही है। लेकिन यहां इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इक्यूपमेंट आज भी पुराने और जर्जर हैं गैस रिफिलिंग में उन्हीं का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं घटनास्थल पर फैक्ट्री की तरफ से कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हैं। जिसके बाद मार्केटिंग डिपार्टमेंट देखने वाले कर्मचारी ने बताया कि सुबह 5 बजे की घटना घटी है। जब 3 मजदूर सिलेंडर रिफिलिंग का काम कर रहे थे। जिस दौरान यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि फैक्टरी की छत ही उड़ गई।
इस वजह से हुआ हादसा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वहा के कर्मचारी अभी इस मामले पर बात करने से करता रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि गैस बैक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ था ।इस मामले की जांच रही हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
अब हरदोई के संडीला में बनेगी इंग्लैंड की मशहूर वेब्ले स्काॅट रिवॉल्वर
फ्री गैस सिलेंडर पाने का मौका 30 तक, इस वेबसाइट से करें आवेदन