Wednesday , March 22 2023

फिर हुआ जमीन विवाद में खूनी खेल, एक की मौत एक घायल

जौनपुर। मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने पिता और पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव का बताया जा रहा है जहां पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी द्वारा पिता और पुत्र पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी गयी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भरौली गाँव निवासी तारिक और इश्तियाक के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था दोनो में पुरानी रंजिश भी थी, विवाद बढ़ते ही तारिक द्वारा असलहे से ताबड़तोड़ गोली चला दी गयी।जिसमें इश्तियाक के पुत्र ओसामा की मौके पर मौत हो गयी, गोलीबारी में इश्तियाक भी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

जहाँ हालत नाजुक देख वाराणसी भेजा गया। उक्त घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षो मे कहासुनी हुई थी, जिसमे एक तारिक ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी जिसमे एक लोगो की मौत हुई है। तारिक की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं।

रिपोर्ट-  अभिषेक उपाध्याय

यह भी पढ़ें 

 

 

 

 

राष्ट्रपति ने देश को किया संबोधित, कहा- मील का पत्थर साबित होगी नई शिक्षा नीति

Leave a Reply