Friday , March 24 2023

Breaking news: नहीं रहें विकी डोनर अभिनेता भूपेश पांड्या

नई दिल्ली। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बॉलीवुड की दुनिया से,’विकी डोनर’ और ‘हजारो ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर भूपेश पांड्या का आज निधन हो गया। वो लंग कैंसर से पीड़ित थे। एनएसडी के छात्र रहे भूपेश की मौत पर मनोज बाजपेयी ने शोक जताया है।

NSD ने दी श्रद्धांजलि

NSD के ट्वीट के मुताबिक, भूपेश कुमार पांड्या (NSD 2001 Batch) के निधन की खबर बेहद दुखभरी है। NSD परिवार दिल से श्रद्धांजलि देता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे भूपेश

मनोज बाजपेयी, गजराज राव, मुकेश छाबड़ा सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भूपेश का इलाज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत थी। उनकी मदद के लिए मनोज बाजपेयी ने फैन्स से अपील की थी।

गैस सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन मजदूर घायल

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 13 साल की बच्ची, जेल में बंद आरोपी पर लगा NSA

Leave a Reply