Sunday , April 2 2023

मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

उज्जैन: उज्जैन के मक्सीरोड-शंकरपुर के पास बुधवार को एक हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जब कि एक दर्जन लोग घायल हो गए है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक यहाँ यात्रियों से भरी तेज़ रफ़्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हाे गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी. बस में सवार ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. सुबह पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को हटवाया, तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका.

 

Leave a Reply