Sunday , April 2 2023
खुलासा : मंदिर के पूर्व पुजारी ने ही की थी फकीरे दास की हत्या
खुलासा : मंदिर के पूर्व पुजारी ने ही की थी फकीरे दास की हत्या

खुलासा: मंदिर के पूर्व पुजारी ने ही की थी फकीरे दास की हत्या

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मंदिर के घंटे, दानपत्र की रकम, तेल और अनाज भी लूट ले गए। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र में हुई पुजारी फकीरे दास की हत्या मंदिर के ही पूर्व पुजारी राम चंद ने की थी। राम चंद कई दिनों से फकीरे दास से नाराज चल रहा था। वारदात वाले दिन राम चंद और फकीरे दास दोनों ने ही साथ में गांजा पिया।

गांजा पिलाने के बाद आरोपी राम चंद ने ईंट से कूच कर फकीरे दास की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जिल भेज दिया है।

Leave a Reply