Sunday , April 2 2023

गोवा के अस्पताल में श्रीपद नाइक का इलाज जारी, CM बोले – हालत स्थिर

बेंगलुरू : कर्नाटक के समीप सड़क हादसे का शिकार हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. सोमवार रात हादसे में उनकी पत्नी और एक सहकर्मी की मृत्यु हो गई. जिसके बाद श्रीपद नाइक को गोवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, अभी उनकी हालत स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं. अस्पताल के मुताबिक, श्रीपद नाइक की सोमवार देर रात को ही कुछ सर्जरी की गईं.

वहीँ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, श्रीपद नाइक अभी खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर हैं. हालात को देखते हुए उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से बात की थी और केंद्रीय मंत्री के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा था. साथ ही श्रीपद नाइक के स्वास्थय का जाएजा लेने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को गोवा जाएंगे. बता दें कि श्रीपद नाइक केंद्र सरकार में रक्षा राज्य मंत्री होने के साथ-साथ आयुष मंत्रालय का भी जिम्मा संभालते हैं.

Leave a Reply