गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह मंडल गोरखपुर के यात्रा पर हैं. रविवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में ‘कन्या पूजन’ किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं के पांव पखारे और उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा दिया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई दी. कहा कि शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर अभी यहां नौ कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस पूजन के तत्काल बाद विजयादशमी की शुभ तिथि प्रारंभ हो रही है.
मंत्राक्षरमयीं लक्ष्मीं मातृणां रूपधारिणीम्
नवदुर्गात्मिकां साक्षात् कन्यामावाहयाम्यहम्।।जगत्पूज्ये जगद्वन्द्ये सर्वशक्तिस्वरुपिणि।
पूजां गृहाण कौमारि जगन्मातर्नमोस्तु ते।।नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज विधि-विधान से कन्या-पूजन का पुनीत कार्य संपन्न हुआ।
कन्या देवियों को नमन! pic.twitter.com/bwvP2FKOAH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2020
मुख्यमंत्री आज विजयादशमी की परम्परागत पूजा में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात विजयादशमी की परंपरागत पूजा में शामिल होंगे. इस दौरान वे बतौर दंडाधिकारी की भूमिका में नाथ पीठ के संतों के बीच होने वाले विवाद को सुलझाने की परंपरा का निर्वाह करेंगे. गोरक्ष पीठाधीश्वर की पात्र देवता के रुप में भी पूजा करेंगे. नाथ संप्रदाय में पात्र पूजन की परंपरा आंतरिक अनुशासन बनाए रखने का अहम जरिया है. इस पूजा में उन्हें ही प्रवेश मिलता है, जिन्होंने नाथ पंथ की दीक्षा ली हो.
विजयादशमी पर्व के इस कार्यक्रम में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे
विजयादशमी पर्व पर यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यहां यह परंपरा सीमित रुप में निर्वाह होगी. तिलकोत्सव हाल में दोपहर बाद होने वाले इस कार्यक्रम में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. इसके बाद शाम को शोभायात्रा निकलेगी. गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर जाएंगे, वहां पूजा पाठ करने के बाद रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां पर भगवान श्रीराम, माता सीता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भगवान हनुमान का तिलक करेंगे. यहां पर वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. हालांकि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संख्या कम रहेगी. डिजिटल माध्यम से कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा. लोग अपने घरों में बैठकर कार्यक्रम देख सकते हैं. रात्रि 8:00 बजे रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम होगा.