Wednesday , March 22 2023

जमीनी विवाद में भिड़े बच्चे, दोनों पक्षों के 14 घायल, जानिए कहां का है मामला?

रायबरेली: राजधानी लखनऊ से क़रीब 47 किमी दूर बछरावां थाना क्षेत्र के बलई गांव में घर के सामने की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच आपस में जमकर कर लाठी-डंडे चले। घटना में चौदह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बछरावां पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के बलईमऊ गांव में घर के सामने की जमीन को लेकर दो परिवार के बच्चों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे बरसे। घटना में दोनों पक्षों से राजेंद्र, आलोक सिंह, बिंदा लाल, आनंद सिंह, दिलीप कुमार, सोमा देवी, शालिनी बाजपेई, पंकज कुमार, सुनील कुमार, पिंकी, सजल, दीपेंद्र , प्रज्ञा सिंह व संजना सहित चौदह लोग घायल हो गए।

चार की हालात गंभीर

घटना के बाद पुलिस सभी को सीएचसी बछरावां ले गई लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद सुनील बाजपेई, राजेंद्र, आनंद कुमार, आलोक, बिंदा लाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले पर थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply