लखनऊ : भारत में हर त्यौहार बड़े ही हर्ष-ओ-उल्लास के साथ मनाया जाता है. एक ऐसा ही त्यौहार है क्रिसमस डे जो हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस साल भी क्रिसमस डे मनाया जा रहा है लेकिन इस बार covid19 को ध्यान में रखते हुए, साथ ही सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए क्रिसमस डे मनाया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बचाव के सभी उपाय का पूरी सख्ती से पालन किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस खतरे के बीच क्रिसमस के त्योहार को लेकर तैयारियां चल रही हैं. वहीँ, राजधानी लखनऊ के काथेद्रेल चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देखिये vidrohi आनंद के कैमरे से खूबसूरत तस्वीरें.
Lensman :
Ashutosh Yadav (Vidrohi ANAND)