Monday , June 5 2023

डायल 112 पर फिर मिली CM को धमकी, संदेश में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है. ये धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर मिली है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमकी भरे संदेश में आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है. फिलहाल इस संबंध में लखनऊ के सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, शुरुआती जांच में धमकी देने वाला शख्स आगरा का बताया गया है. इसकी जानकारी आगरा पुलिस को भी दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 112 सेवा पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. फिलहाल जिस नंबर से ये मैसेज आया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कामरान अमीन खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जमानत दे दी. वह छह महीने से अधिक समय से जेल में था.

Leave a Reply