भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिंगरौली ज़िले के सिंगरौलिया में 35.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हवाई पट्टी का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा “तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. विपक्षी दल भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा ”कोविड ने काम करने का तरीका बदल दिया है. हवाई पट्टी के शिलान्यास में कोई देरी नहीं होनी चाहिए. यह स्थान केवल एमपी का नहीं है, बल्कि पावर हब भी है. उन्होंने कहा सिंगरौली वो जिला है जिसने लगातार हमे जनादेश दिया. उन्होंने कहा आपकी न्यायोंचित मांग थी कि सिंगरौली को जिला बनाया जाए, तत्कालीन सरकारें नकारती गई लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सिंगरौली को न्याय दिया.”