Friday , March 24 2023

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 215.77 करोड़ की सौगात, भविष्य के लिए कही ये बात

गोरखपुर: सूबे की मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को भविष्य के जगमगाते गोरखपुर की नींव रखी। गोरखपुर में बिजली निगम की 215.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लखनऊ से आनलाइन शिलान्यास, लोकार्पण करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों को भी कठघरे में खड़ा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम पूर्व की सरकारें भी कर सकती थीं, लेकिन उनमें विकास की सोच नहीं थी। उनका ध्यान जातीय वैमनस्यता पैदा कर दंगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने में ज्यादा था।

लखनऊ से किया लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में अपने आवास पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में 94.95 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का शिलान्यास, 12 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का लोकार्पण और 108.5 करोड़ रुपये की चार नई योजनाओं की घोषणा हुई। प्रदेश के हर घर को रोशन करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए योगी ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग सरकार की प्राथमिकता है। बिजली परियोजनाएं गोरखपुर व प्रदेश की जनता के लिए ऊर्जा विभाग का दीपावली पर उपहार हैं।

योगी ने साधा पूर्व की सरकारों पर निशाना

अपने लखनऊ स्थित आवास से गोरखपुर की 215.77 करोड़ रुपये की परियोजनों का लोकार्पण-शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की प्रदेश सरकारों का ध्यान नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ कर उनकी नौकरी व रोजगार में सेंध लगाकर विभागों में संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने था। पिछले साढ़े तीन वर्षो से लोग प्रदेश में परिवर्तन देख रहे हैं। 1.75 लाख गांवों व मजरों का विद्युतीकरण किया गया। जो पहले असंभव था अब संभव हो गया है। गोरखपुर में मेरे साथ सभी लोग पहले कटौती और बिजली आपूर्ति में भेदभाव के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करते थे। आज बिजली की निर्बाध आपूर्ति मिल रही है। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए कि बिजली निगम की नई परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराएं ताकि काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • पादरी बाजार उपकेंद्र की क्षमता 20 एमवीए हुई – 25.98
  • रानीबाग उपकेंद्र की क्षमता 15 एमवीए हुई – 27.02
  • खोराबार में पांच एमवीए ट्रांसफार्मर लगा – 77.68
  • शहर में नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना – 389.67
  • शहर में पुराने व जर्जर तार हटाए गए – 310
  • शहर में पुराने तार की जगह एबी केबल लगे – 400

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • बिछिया- 10 एमवीए क्षमता के उपकेंद्र का निर्माण : 6.48 करोड़
  • महादेव झारखंडी नंबर एक- दिव्यनगर क्षेत्र में 10 एमवीए के उपकेंद्र का निर्माण – 9.44 करोड़
  • शहर में बांस-बल्ली की जगह पोल व तार लगाने का कार्य – 10.94 करोड़
  • खजनी में 80 एमवीए के 132 केवी पारेषण उपकेंद्र का निर्माण – 56.21 करोड़
  • 132 केवी मोहद्दीपुर पारेषण उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का कार्य – 2.65 करोड़
  • 132 केवी गीडा पारेषण उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का कार्य – 4.56 करोड़
  • 132 केवी मोतीराम अड्डा द्वितीय पारेषण उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि – 1.75 करोड़
  • 108.52 करोड़ के कार्यो की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
  • खोराबार में 220 केवी जीआइएस पारेषणा उपकेंद्र, क्षमता 180 एमवीए का कार्य – 101.02 करोड़

Leave a Reply