Friday , March 24 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क‍िया किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के बंथरा के बाबा विनायक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ क‍िया। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और मंत्री स्वाति सिंह समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन व प्रदेश के लगभग 100 स्थानों पर किसान कल्याण केंद्र का शुभारंभ करते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

इस अवसर पर किसान भाइयों को हृदय से बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन करता हूं। उन्हें किसान कल्याण केंद्र समर्पित करता हूं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आयोजित एग्जिबिशन में कृषि उपकरणों और नई-नई फसलों का निरीक्षण किया और लाभार्थी किसानों को सर्टिफिकेट और किसान क्रेडिट कार्ड बांटे।

हर खेत को पानी उपलब्ध कराया

सीएम योगी ने कहा कि किसान हित में ईमानदारी पूर्वक लागू की गईं योजनाओं का परिणाम है कि सॉयल हेल्थ कार्ड और सॉयल लेबोरेटरी की सुविधा सभी जनपदों के प्रत्येक विकास खंड पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसल के मुआवजे का लाभ कोई भी किसान ले सकता है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से हर खेत को पानी उपलब्ध कराया गया है। वैज्ञानिक तकनीक से किसानों को जोड़कर उनको ड्रिप इरीगेशन की सुविधा दी जा रही है। किसान की लागत को कम करने और उत्पादकता को बढ़ाने में एक बड़ा कार्य आज देश में देखने को मिल रहा है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना की वृद्धि

सीएम योगी ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना की वृद्धि का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रत्येक किसान को 6,000 रुपए वार्षिक दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य प्राप्ति हेतु हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। यह आयोजन किसान हित के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाए जाने का एक हिस्सा है।

दुग्ध उत्पादन में सबसे बेहतर स्थिति

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में सबसे बेहतर स्थिति में है। खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए पशु टीकाकरण का वृहद अभियान पहली बार पूरे प्रदेश में चल रहा है। हम सभी दुधारू पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरी तरह प्राप्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं।  किसानों को शासन की योजनाओं से परिचित कराने के लिए प्रदेश के सभी विकास खंडों में किसान कल्याण मिशन शुरू किया जा रहा है। यह एक वृहद कृषि मेला लगाने का कार्यक्रम है।

अन्नदाता किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। किसान कल्याण मिशन कृषक भाइयों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम है। प्रत्येक विकास खंड में एफपीओ का गठन करना है। किसानों की आय कई गुना बढ़ाने में इन किसान उत्पादन संगठनों की बड़ी भूमिका है।

किसान देश के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना, केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई, आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा। यह कार्यक्रम किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए किया जा रहा है और जब अन्नदाता हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश स्वयं खुशहाल हो जाएगा। प्रदेश में 2 करोड़ 35 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हैं।

अन्नदाता खुश तो देश खुशहाल

सीएम योगी ने कहा कि किसान को खेती, पशुपालन, कृषि संबंधी शासन की योजनाओं से अवगत कराना हमारा लक्ष्य है। किसानों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ही किसान कल्याण केंद्र चल रहे हैं।  याद रखना होगा, जब देश तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है तो कई लोगों को ये अच्छा नही लग रहा। पहली बार ये हुआ जब खुरपका, मुंहपका आदि रोगों के लिए भी टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दुधारू पशुओं के दुग्ध कार्यक्रम 70 वर्षों से आज रफ्तार पर हैं। हमारे प्रदेश के 2 करोड़ 35 लाख किसान पीएम कृषि सम्मान योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, इतनी तो किसी राज्य की जनसंख्या ही नही होती।

बुंदेलखंड की महिला स्वयंसेवी समूह का दुग्ध उत्पादन समिति का टर्नओवर ही 2 करोड़ सालाना हो रहा है। ये कार्यक्रम यहां सरोजिनी नगर में भी लागू होना चाहिए। अगर हम ग्राम पंचायत स्तर पर ही गोदाम बना दें तो आसानी से फसलों को समय पर बाजार पहुंच सकते हैं। कम पानी मेंं बेहतर खेती के उद्देश्य के लिए भी इस कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply